Ayodhya Ram Mandir: Uddhav Thackeray ने कहा, Ayodhya आए है Mandir की Date लेकर जाएंगे|वनइंडिया हिंदी

2018-11-24 243

Announce date for Ram temple construction: Uddhav Thackeray in Ayodhya. Attacking his ally in Maharashtra and at the centre, Thackeray said he is here to "wake up Kumbhkaran who has been asleep for four years."

#AyodhyaRamMandir #UddhavThackeray #RamMandir

उन्होंने कहा कि राम मंदिर होने के बाद में वचन देता हूं रामभक्त बनके रामलला के दर्शन करने आऊंगा। हर हिन्दू की यही इच्छा है की मंदिर जल्द से जल्द बने, यदि आप राम मंदिर पर अध्यादेश लाने जा रहे हैं, तो शिवसेना निश्चित रूप से आपका समर्थन करेगी। मैं सोये हुए कुंभकर्ण को जगाने आया हूं, मैं यहां राजनीती करने नहीं आया हूं। उद्धव ठाकरे ने कहा, 'हमें आज मंदिर बनाने की तारीख चाहिए। पहले मंदिर कब बनाओगे वो बताओ, बाकी बातें तो बाद में होती रहेंगी। आज मुझे तारीख चाहिए।'